Dec 27, 2023

​Gift Vastu: नये साल में गलती से भी ना दें किसी को ये तोहफा, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

Jayanti Jha

ऐसे में नए साल में भी लोग अपनों को गिफ्ट देनें का प्लान कर रहे हैं।

Credit: Social

क्या आपको पता है उपहार से आप कंगाल भी हो सकते हैं।

Credit: Social

​हमारे भारतीय संस्कृति में कोई भी त्योहार हो उपहारों का बड़ा चलन है।

Credit: Social

नए साल पर लोग बधाइयों के साथ-साथ अपनों को कुछ उपहार भी देते हैं।

Credit: Social

नए साल के मौके पर मूर्तियां उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए।

Credit: Social

नए साल पर गिफ्ट के रूप में भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं देना चाहिए।

Credit: Social

​ पर्स या बैग​

नए साल में किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो पर्स या बैग भूलकर भी न दें। माना जाता है ऐसा करने से पैसों की कमी होती है।

Credit: Social

​नए साल के मौके पर किसी को घड़ी या रुमाल गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।

Credit: Social

​मनी प्लांट​

​मनी प्लांट को घर में रखना शुभ है लेकिन वास्तु के अनुसार, किसी को भी मनी प्लांट गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: अमीर लोग घर के मुख्य द्वार पर स्नान के बाद जरूर छिड़कते हैं 3 चीजें, ये है वजह

Find out More