Jan 21, 2023
BY: मेधा चावलाजरूरतमंद और गरीब लोगों को दान देने से भगवान की कृपा बरसती है। अपनी क्षमता अनुसार दान देना चाहिए।
Credit: iStock
दान करने से इस जन्म ही नहीं बल्कि अगले कई जन्मों तक इसका पुण्य मिलता है ।
Credit: iStock
कुछ चीजें ऐसी होती है जिनका दान करने से आप अपना और सामने वाले का नुकसान कर बैठते हैं।
Credit: iStock
झाड़ू लक्ष्मी मां का प्रतीक माना गया है। इसे कभी भी किसी को दान नहीं देना चाहिए। इससे घर आई लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
Credit: iStock
इस्तेमाल किए हुए तेल का दान करना अशुभ माना जाता है । कहा जाता है इससे शनिदेव नाराज हो जाते है और उनकी बुरी दृष्टि से घर में नुकसान होता है।
Credit: iStock
कभी भी फटी हुई किताबे और पुराने फटे हुए ग्रंथ दान नहीं करने चहिए। यह अशुभ माना जाता है ।
Credit: iStock
प्लास्टिक का सामान दान देने से व्यवसाय में नुकसान होता है । कभी भी प्लास्टिक के सामान का दान नहीं करना चाहिए।
Credit: iStock
कभी भी प्याज लहसुन का दान नहीं करना चाहिए। इससे घर में नुकसान होता है ।
Credit: iStock
सूर्यास्त के बाद दूध का दान नहीं करना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक आती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स