Oct 31, 2024

Diwali 2024: दीवाली की रात करें ये खास उपाय, बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा

Medha Chawla

दिवाली खुशियों और उमंगो का त्यौहार जिसमे दीपों की रोशनी से मन खिल उठता हैं।

Credit: Social

दिवाली की रात माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन-देवता कुबेर की पूजा होती हैं।

Credit: Social

कलश

एक कांस्य या ताम्बे के कलश में जल भरकर आम के पत्ते और नारियल डालकर रखें और उसपर रोली से स्वस्तिक बना कर मौली से बांधे।

Credit: Social

पीले रंग के मिठाई, मखाना, खीर, बताशे, अनार, पान, या केसर भात का भोग लगायें।

Credit: Social

ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना

ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा मंत्र का दिवाली की रात को 108 बार जाप करें

Credit: Social

पूजा की थाली विशेष थाली में गोमती चक्र का प्रयोग जरुर करें और इसे अपनी तिजोरी में रखें।

Credit: Social

एक दीपक में घी भरकर सात बत्तियां डालकर प्रज्वलित करें। ऐसा करने से कार्य सिद्ध होते हैं।

Credit: Social

धन, संपत्ति और वैभव के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पा सकते हैं।

Credit: Social

चांदी का ठोस हाथी

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को हाथ प्रिय हैं जिसे शुभ का प्रतीक माना जाता हैं। इसे अपने घर में सजाये।

Credit: Social

लक्ष्मी पूजन के दौरान पूजा की थाली में पीली कौड़ियां रखने धन-लक्ष्मी आकर्षित होती हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: दीवाली की पूजा में इन चीजों का करें प्रयोग, जानें सामग्री