Nov 15, 2023

Diwali 2023: दिवाली की पूजा के बाद लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति का क्या करें

Jayanti Jha

दिवाली की पूजा के बाद अक्सर ये सावल आता है कि पुरानी मूर्तियों का क्या करें।

Credit: Social

दिवाली के दौरान हम अपने घर लक्ष्मी-गणेश जी की नई मूर्ति खरीद कर लाते हैं।

Credit: Social

अक्सर लोग इन मूर्तियों को कहीं ना कहीं उठकर रख देते हैं।​

Credit: Social

आइये जानते हैं दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के बाद इन मूर्तियों को विधिवत कैसे हटाएं।

Credit: Social

मूर्ति को हमेशा लाल कपड़े में बांध कर विसर्जन करें।

Credit: Social

​​बर्तन में पानी लेकर​

​अगर आप विसर्जन करने नहीं जा पा रहे तो घर में ही किसी बर्तन में पानी लेकर इन का विसर्जन करें और मूर्तियों को गला दें।​

Credit: Social

दिवाली के पूजन के बाद मूर्ति को किसी भी पेड़ के नीचे ना रखें।

Credit: Social

ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है।

Credit: Social

सोने चांदी की मूर्ति को पूजा करने के बाद गंगा जल से स्नान करा के पास रख लें।

Credit: Social

मिट्टी की मूर्ति को आप पानी में गला सकते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Dressing Table Direction As Per Vastu In Hindi

Find out More