Apr 6, 2024

धीरेंद्र शास्त्री से जानें कैसे चमकता है भाग्य और कैसे होता है दुर्भाग्य

Jayanti Jha

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री आज के समय में काफी प्रचलित हैं।

Credit: Social

इस बार बाबा बागेश्वर वाले ने भाग्य के बारे में बात की है।

Credit: Social

अच्छे कर्म करने वालों को शुभ और बुरे कर्म करने वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है।

Credit: Social

​बाबा धीरेंद्र शास्त्री​

​बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि व्यक्ति के कौन से कर्म दुर्भाग्य के लेकर आते हैं।​

Credit: Social

​दक्षिण दिशा ​

​शास्त्री जी के अनुसार दक्षिण दिशा में मुंह करके भोजन करना करने से व्यक्ति के सेहत पर बुरा असर पड़ता है।​

Credit: Social

शास्त्रों में इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने को अशुभ माना गया है।

Credit: Social

थाली में ना धाएं हाथ

कई बार लोग खाना खाने के बाद वहीं बैठे-बैठे ही थाली में हाथ धो लेते हैं, लेकिन ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

​ग्रह प्रभावित होते हैं​

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि थाली में हाथ धोने से कुंडली में ग्रह प्रभावित होते हैं। जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Credit: Social

हर समय भोजन की निंदा करना, खाने में कमियां निकालना आदि से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: इन मूलांक के जातकों को प्यार में मिलता है धोखा, जानिए कैसा होता है स्वभाव