Oct 14, 2023

इस दिशा में रखेंगे पितरों की तस्वीर तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

पितरों की तस्वीर रखना शुभ

ऐसा माना जाता है कि घर में पितरों यानी कि मृत पूर्वजों की तस्वीर रखने से हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

पितरों की तस्वीर सही दिशा में रखना जरूरी

क्या आप जानते हैं कि घर में पूर्वजों की तस्वीर रखने की भी एक निर्धारित दिशा होती है। यदि सही दिशा में पूर्वजों की तस्वीर न राखी जाए तो इससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है।

Credit: Times Now Digital

पितरों की तस्वीर क्या मंदिर में रख सकते हैं?

घर के मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। माना जाता है कि पूजा के स्थान में पितरों की तस्वीर लगाने से जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Times Now Digital

कहां रखें पितरों की तस्वीर

तस्वीरों को हमेशा फ्रेम में लगाकर किसी शेल्फ या अलमारी में ही रखना चाहिए। पूर्वजों की तस्वीर कभी भी दीवार पर लटका कर नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Times Now Digital

दीवार पर कभी न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

दीवार पर पूर्वजों की तस्वीर लगाने से उनका अपमान होता है और ऐसा करना पितृ दोष का कारण भी बन सकता है।

Credit: Times Now Digital

खुलें में न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

पितरों की तस्वीर हमेशा ऐसे स्थान पर रखें, जहां बाहरी लोगों की उन पर नजर न जाएं। माना जाता है कि बाहरी की नज़र पूर्वजों की तस्वीर पर पड़ने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

Credit: Times Now Digital

​लिविंग रूम में रख सकते हैं पितरों की तस्वीर

घर के लिविंग रूम में पितरों की तस्वीर न रखें। इसके अलावा घर के बेडरूम में भी पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

Credit: Times Now Digital

पूर्वजों की तस्वीर लगाने के लिए उचित दिशा

चूंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है ऐसे में पितरों की तस्वीर हमेशा उत्तर दिशा की ओर लगानी चाहिए। जिससे उस तस्वीर का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ रहे।

Credit: Times Now Digital

इस बात का रखें ध्यान

दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर पूर्वजों की तस्वीर भूल से भी न लगाएं। याद रखें की तस्वीर इस तरह से लगानी है जिससे फोटो का फ्रंट भाग दक्षिण दिशा की तरफ रहे।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tarot Card Reading: आज के सूर्य ग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव

ऐसी और स्टोरीज देखें