इसलिए सपने में दिखते हैं मरे हुए लोग

लवीना शर्मा

Nov 17, 2022

कई लोगों को आते हैं ऐसे सपने

अक्सर लोगों को उनके मृत परिजन सपने में दिखाई देते हैं। स्वप्न शास्त्र अनुसार ये सपने किसी न किसी चीज का संकेत देते हैं।

Credit: pixabay

अगर मृत व्यक्ति सपने में स्वस्थ्य दिखाई दे

अगर आपका मृत परिजन सपने में एकदम स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि वो खुश है। ऐसे में अब आपको भी उनकी यादों से बाहर निकल जाना चाहिए।

Credit: pixabay

मृत व्यक्ति का गुस्से में दिखना

अगर सपने में मरा व्यक्ति गुस्से में दिख रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी कोई अधूरी इच्छा है या वो आपके किसी काम से नाराज है।

Credit: pixabay

मृत व्यक्ति अगर कुछ मांग रहा है

अगर सपने में मरा हुआ व्यक्ति आपसे कुछ मांग रहा है तो इसका अर्थ है कि वो आपसे अपनी कोई इच्छा पूरी कराना चाहता है।

Credit: pixabay

मृत परिजन का खुश दिखना

अगर मरा व्यक्ति सपने में खुश दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपका आना वाला समय शुभ रहेगा।

Credit: pixabay

मृत परिजन का आशीर्वाद मिलना

अगर सपने में मृत व्यक्ति आपको आशीर्वाद दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपको किसी काम में बड़ी सफलता मिलनी वाली है।

Credit: pixabay

मृत व्यक्ति का बार-बार सपना आना

अगर मृत व्यक्ति सपने में बार-बार दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि वो असंतुष्ट है। ऐसे में उनकी शांति के उपाय जरूर करें।

Credit: pixabay

मृत व्यक्ति का सपने में मौन दिखाई देना

मरा हुआ व्यक्ति अगर सपने में आपको मौन दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि वो आपको गलत काम करने से रोक रहा है।

Credit: pixabay

मृत व्यक्ति का इस स्थिति में दिखना

अगर मृत व्यक्ति सपने में निर्वस्त्र, बिना जूते-चप्पल के या फिर भूखा दिखाई दे तो इसका मतलब वह आपसे इन चीजों की इच्छा जता रहा है।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाग्यशाली और धनवान लोगों के हाथ में होता है ऐसा 'शनि पर्वत'

ऐसी और स्टोरीज देखें