बड़े-बुजुर्ग चौराहे पर सावधानी बरतने को क्यों कहते हैं, ये राज नहीं जानते होंगे आप

Laveena Sharma

Jun 14, 2023

चौराहे का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो चौराहा न सिर्फ दिव्य ऊर्जा का स्रोत है बल्कि ये नकारात्मक ऊर्जा का भी केंद्र माना जाता है।

Credit: iStock

घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर चौराहे पर जाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।

Credit: iStock

​शास्त्रों के अनुसार, चौराहे को चौगान माता का स्थान माना जाता है जो चौराहे की देवी हैं।

Credit: iStock

Vastu Tips For TV

चौराहे की पूजा का महत्व

पहले जब घर पर किसी तरह की विपदा आती थी तो उसे दूर करने के लिए या जब कोई खुशी का पर्व होता था वो उसमें किसी तरह की बाधा न आए इसलिए चौराहे की पूजा की जाती थी। आज भी कई लोग ऐसा करते हैं।

Credit: iStock

माता चौगाान का मिलता है आशीर्वाद

चौराहे की पूजा इसलिए की जाती है जिससे माता चौगान आशीर्वाद दें और चारों दिशाओं से उस विशेष शुभ कार्य को बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं।

Credit: iStock

इसलिए चौराहे पर सावधानी बरतने की दी जाती है सलाह

चौराहे पर से संभलकर जाने के लिए घर के बड़े इसलिए बोला करते हैं ताकि चौराहे पर की गई पूजा सामाग्री को लात न लगे और किसी को पाप न चढ़े।

Credit: iStock

चौराहे पर कपड़े, नींबू और घड़े के होने का क्या है मतलब

ज्योतिष अनुसार हम चौराहे पर जो कपड़ा, नींबू, मिर्च, घड़ा आदि चीजें पड़ी देखते हैं तो ये कोई टोटका नहीं बल्कि पूजा का समान होता है। जो चौराहे की पूजा में इस्तेमाल किया गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तुलसी में जल देते समय इन मंत्रों का करें जाप, खुल जाएगी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें