Laveena Sharma
Jun 14, 2023
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो चौराहा न सिर्फ दिव्य ऊर्जा का स्रोत है बल्कि ये नकारात्मक ऊर्जा का भी केंद्र माना जाता है।
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
पहले जब घर पर किसी तरह की विपदा आती थी तो उसे दूर करने के लिए या जब कोई खुशी का पर्व होता था वो उसमें किसी तरह की बाधा न आए इसलिए चौराहे की पूजा की जाती थी। आज भी कई लोग ऐसा करते हैं।
Credit: iStock
चौराहे की पूजा इसलिए की जाती है जिससे माता चौगान आशीर्वाद दें और चारों दिशाओं से उस विशेष शुभ कार्य को बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं।
Credit: iStock
चौराहे पर से संभलकर जाने के लिए घर के बड़े इसलिए बोला करते हैं ताकि चौराहे पर की गई पूजा सामाग्री को लात न लगे और किसी को पाप न चढ़े।
Credit: iStock
ज्योतिष अनुसार हम चौराहे पर जो कपड़ा, नींबू, मिर्च, घड़ा आदि चीजें पड़ी देखते हैं तो ये कोई टोटका नहीं बल्कि पूजा का समान होता है। जो चौराहे की पूजा में इस्तेमाल किया गया है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स