​Chanakya Niti: परिवार का नाम रोशन करती हैं ऐसी संतान, जानें क्या होती है खासियत

Jayanti Jha

Dec 24, 2023

चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि किस तरह की संतान अपने कुल का नाम रोशन करती है।

Credit: Social

चाणक्य नीति को पढ़ने से जीवन में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आते हैं।

Credit: Social

​संतान को योग्य बनाने के लिए​

चाणक्य कहते हैं कि संतान को योग्य बनाने के लिए पैरेंट्स को फसल की तरह उसकी परवरिश करनी पड़ती है।

Credit: Social

संतान की अच्छे व्यवहार और उसकी आदतों से उसके संस्कार झलकते हैं।

Credit: Social

जो सदैव माता पिता, गुरु और बड़ों का आदर करें। महिलाओं का सम्मान उसके लिए सर्वोपरि हो।

Credit: Social

जिसे अच्छे-बुरे कर्म का फर्क समझता हो ऐसी संतान हमेशा कुल का नाम रोशन करती है।

Credit: Social

आज्ञाकारी

जो माता पिता अपने बच्चों को बचपन से ही नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलनी की सीख देते है उनकी संतान कभी उनका कहा नहीं टालती है।

Credit: Social

जिन माता पिता के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं वे सौभाग्यशाली होते हैं ।

Credit: Social

​ ज्ञान का महत्व​

जो व्यक्ति ज्ञान को हासिल करने के लिए गंभीर और आतुर रहता है। ऐसे व्यक्ति पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।

Credit: Social

Chanakya Niti: Such children bring glory to the family, know what is their speciality