Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास धन आते ही हो जाता है खत्‍म

कुलदीप राघव

Aug 22, 2023

सबसे अच्छा मित्र है धन

​आचार्य चाणक्‍य ने धन को मनुष्‍य का सबसे सच्‍चा मित्र बताया है। वह कहते हैं कि सुखी और आरामदायक जीवन के लिए धन का होना बेहद जरूरी है।

Credit: BCCL

Chandrayaan 3 Landing LIVE

क्यों नहीं टिकता धन

आचार्य कहते हैं कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अकूत संपत्ति अर्जित करते हैं, लेकिन उनके पास वह धन टिकता नहीं है।

Credit: BCCL

धन ना रुकने की वजह

चाणक्य नीति में ऐसे लोगों और कारणों के बारे में बताया है जिनकी वजह से आपके पास धन नहीं रूकता है।

Credit: BCCL

मां लक्ष्मी का वास

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि जो लोग मेहनत करके पैसा कमाते हैं, उनके घर पर मां लक्ष्‍मी वास भी करती हैं।

Credit: BCCL

अनैतिक कार्य का धन

जो लोग चोरी, दलाली, जुआ जैसे अनैतिक कार्यों के द्वारा धन कमाते हैं, उनके पास धन कभी नहीं टिकता है।

Credit: BCCL

धोखा देकर कमाया धन

जो दूसरों को धोखा देकर धन कमाते है, मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं।

Credit: BCCL

गलत तरीके से कमाया धन

आचार्य चाणक्य कहते हैं गलत तरीके से कमाया हुआ धन लोगों को कुछ समय के लिए खुशी जरूर दे सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है।

Credit: BCCL

ठगने वाले लोग

ऐसे लोग अपने दोस्‍तों और सगे संबंधियों को ठगने से भी नहीं चूकते, उनके पास धन नहीं रुकता है।

Credit: BCCL

आता है और जाता है धन

इनके पास एक रास्‍ते से धन आता है और दूसरे रास्‍ते से निकल जाता है। ऐसे लोगों के यहां पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tuesday Tips: मंगलवार के दिन ना करें ये काम, नहीं तो नाराज हो जाएंगे हनुमान

ऐसी और स्टोरीज देखें