Nov 2, 2023

Chanakya Niti : छात्र जीवन में करें चाणक्य की इन बातों का पालन, सफलता चूमेगी आपके कदम

Jayanti Jha

चाणक्य ने अपनी नीतियों के जरिए जीवन के हर पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Credit: Social

​आलस​

​आचार्य चाणक्य के अनुसार आलस किसी रोग से कम नहीं है। इस रोग से विद्यार्थियों को दूर रहना चाहिए।​

Credit: Social

आचार्य चाणक्य के अनुसार क्रोध मनुष्य को बरबाद कर देता है।

Credit: Social

छात्रों को ये बात अच्छे से समझना चाहिए कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी होता है।

Credit: Social

आचार्य चाणक्य के अनुसार अतिनिद्रा की स्थिति आपके लक्ष्य प्राप्ति में बाधा बन सकती है।

Credit: Social

​​लालच ​

​लालच लक्ष्य प्राप्ति और अध्ययन के मार्ग में बड़ा रोधक है। लालच छात्रों के लक्ष्य में बाधा पैदा कर सकता।​

Credit: Social

चाणक्य निति के अनुसार, छात्रों को हमेशा गलत संगत से दूर रहना चाहिए।

Credit: Social

विद्यार्थी को माता पिता का भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Name Astrology: M अक्षर वाले होते हैं बेहद दिलदार, जानें और क्या होती है खासियत

Find out More