Mar 20, 2023
नवरात्रि पूजा के दौरान अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनने को बहुत शुभ माना जाता है
Ravi Vaish
अलग-अलग नौ रंगों के कपड़े पहनकर पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं
Credit: BCCL
नवरात्रि पहला दिन-पहला दिन मां शैलपुत्री का है इस दिन पीला रंग पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का दूसरा दिन- दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी का है इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का तीसरा दिन-नवरात्रि का तीसरा दिन चंद्रघंटा का है, इस दिन ग्रे रंग पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का चौथा दिन-नवरात्रि का चौथा दिन कूष्मांडा का है मां को नारंगी रंग पसंद है
Credit: BCCL
नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता मां की पूजा होती है,इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का छठा दिन-नवरात्रि का छठा दिन कात्यायनी मां का है, इस दिन लाल रंग पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का 7वां दिन मां कालरात्रि का है मां को प्रसन्न करने के लिए नीला रंग पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का 8वां दिन महागौरी को समर्पित है, इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनें
Credit: BCCL
नवरात्रि का 9वां दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा का दिन है, इस दिन बैगनी रंग के वस्त्र पहनें
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज
ऐसी और स्टोरीज देखें