1 क्लिक में जानें, घर में शनि देव की मूर्ति रखना शुभ या अशुभ?

लवीना शर्मा

Nov 29, 2022

कौन हैं शनि देव?

हिंदू धर्म में शनि देव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इन्हें कर्मफल दाता की उपाधि प्राप्त है यानी ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं।

Credit: google

क्या घर में रख सकते हैं शनि देव की मूर्ति?

इसका जवाब है नहीं। लेकिन शनि देव की मूर्ति घर में न रखने के पीछे खास वजह है। आगे जानते हैं इस वजह के बारे में।

Credit: google

शनि देव को मिला था श्राप

शास्त्रों अनुसार शनि देव को श्राप मिला था कि शनि जिस भी व्यक्ति पर अपनी नजर डालेंगे उसका बुरा हो जाएगा। यही कारण है कि शनि देव की मूर्ति घर पर नहीं रखनी चाहिए।

Credit: google

शनि देव की आंखों में न देखें

मंदिर में शनि की पूजा करते समय सिर्फ उनके पैरों की तरफ देखना चाहिए और उनकी आंखों में बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए।

Credit: google

शनि देव के साथ हनुमान जी की भी करें पूजा

कहते हैं हनुमान जी के भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते। इसलिए शनि चालीसा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करना चाहिए।

Credit: google

ये मूर्तियां भी घर में न रखें

शनि के अलावा राहु-केतु की मूर्ति, भगवान शिव के नटराज रूप की मूर्ति और भैरव बाबा की मूर्ति भी घर में नहीं रखनी चाहिए।

Credit: google

इस बात का रखें ध्यान

शनिवार में कई लोग शनि देव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाते हैं तो कई तेल का दान करते हैं। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तेल कभी भी शनिवार के दिन न खरीदें।

Credit: google

शनि को ऐसे करें प्रसन्न

जरूरतमंदों की सहायता करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में शनिवार के दिन जितना हो सके गरीबों को दान दें।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shani Dev की टेढ़ी नजर से बचाएगा ये चमत्कारी पौधा, घर में कहां लगाएं?

ऐसी और स्टोरीज देखें