Nov 29, 2022
नजर दोष (Nazar Dosh) एक नकारात्मक ऊर्जा होती है जो इंसान की तरक्की रोक देती है। नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहद नाज़ुक बना रहता है।
Credit: iStock
अगर अचानक से आपकी तरक्की रूक गई है, आपका मन हमेशा भारी बना रहता है, बेवजह के क्लेश शुरू हो गए हैं, बीमार रहने लगे हैं, अचानक से बिजनेस घाटे में जा रहा है तो ये नजर दोष होने का संकेत है।
Credit: iStock
अपने हाथ में दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लें। फिर इन्हें बच्चे के ऊपर से नीचे, आगे और पीछे तीन बार घुमाएं। फिर इन चीजों को गर्म तवे या बर्तन पर रखकर जला लें। धुआं उठने के बाद कुछ ही देर में बुरी नजर उतर जाएगी।
Credit: iStock
घर में बिना वजह का कूड़ा, कबाड़ा ना रखें। घर के मंदिर में सुबह और शाम दीपक अवश्य जलाएं। शंख बजाएं। अपने घर के प्रत्येक कमरे के ऊपर लाल रंग से स्वास्तिक बनाएँ।
Credit: iStock
एक लोहे का छल्ले बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में धारण कर लें। घर से निकलते समय रोज सुबह गुड़ का एक छोटा टुकड़ा खा कर निकलें। किसी की नजर नहीं लगेगी।
Credit: iStock
अपने कारोबार में लाल रंग के हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें। रोजाना उन्हें लाल रंग का फूल अर्पित करें और धूपबत्ती जरूर जलाएं। साथ ही रोजाना शंख में जल भरकर रखें।
Credit: iStock
यदि किसी व्यक्ति को नजर लग जाए तो उसके लिए नहाने के पानी में केवड़ा डाल कर उससे स्नान करें। इसके अलावा लाल मिर्च का एक या दो दाना बीज खा लें।
Credit: iStock
पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करें। साथ ही हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जापा करें।
Credit: iStock
कार्यस्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार के दिन एक धागे में पिरोकर लटका दें और इसे सूखने पर बदल दें। ये कारोबार को बुरी नजर से बचाने का प्रचलित टोटका है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स