Aug 11, 2024
घर की इस दिशा में बनवाएं शौचालय, हमेशा मिलेगा सेहत का लाभ
Jayanti Jhaशौचालय हमेशा वास्तु के अनुसार ही बनवाना उचित माना जाता है।
Raksha Bandhan Time 2024घर की उत्तर दिशा में बना शौचालय रोजगार संबंधी परेशानियों को उत्पन्न करता है।
दक्षिण- पूर्व दिशा में कभी भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए।
दक्षिण में बना शौचालय परिवार के सदस्यों के तनाव को ज्यादा कर सकता है।
वास्तुशास्त्र के हिसाब से दक्षिण-दक्षिण -पश्चिम दिशा में शौचालय बनवा सकते हैं।
शौचालय में खिड़की या दरवाजा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं बनवाना चाहिए।
फर्श का ढलान ईशान, पूर्व या उत्तर की ओर होना शुभ होता है।
दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय का निर्माण शुभ नहीं होता है।
आग्नेय, पूर्व और भवन के बीच कभी भी शौचालय नहीं बनाया जाना चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: खेल जगत में खूब नाम कमाते हैं इस मूलांक के लोग, देश का नाम करते हैं रोशन
Find out More