May 20, 2023
अवनि बागरोलाज्योतिषशास्त्र के अनुसार हाथ उंगली में सांप के आकार वाली अंगूठी धारण करना बहुत शुभ होता है। इससे जातक का जीवन सुख, शांति से भर जाता है।
Credit: Shutterstock
जातक अगर काल सर्प दोष के प्रभावों को कम या दूर करना चाहते हैं, तो सांप की अंगूठी अवश्य ही पहननी चाहिए।
Credit: Shutterstock
सर्प रिंग पहनने से पितृ दोष से भी जातको को जल्द ही मुक्ति मिल जाती है।
Credit: Shutterstock
ग्रहण दोष के नकारात्मक प्रभाव भोग रहे जातको को हाथ की बीच वाली उंगली में सांप वाली अंगूठी धारण करनी चाहिए।
Credit: Shutterstock
अच्छी सेहत सुनिश्चित करने के लिए भी सर्प अंगूठी फायदेमंद होती है। इसको पहनने से जातक स्वस्थ्य एवं संतुलित रहते हैं।
Credit: Shutterstock
ज्योतिष अनुसार सांप वाली अंगूठी पहनने से जातकों को बुरी नज़र लगती है। अथवा विधि पूर्वक इस अंगूठी को धारण कर आप हर दिक्कत से खुद का बचाव कर सकते हैं।
Credit: Shutterstock
सांप की अंगूठी धन- धान्य और आर्थिक वृद्धि, सुख, समृद्धि के पक्ष से भी बहुत फलदायक मानी जाती है।
Credit: Shutterstock
ज्योतिष अनुसार सांप की अंगूठी को दाएं हाथ ही मध्यमा यानी की बीच वाली लंबी उंगली में पहनना शुभ होता है।
Credit: Shutterstock
आमतौर पर सांप की अंगूठी को चांदी या अष्टधातु में बनवाने की सलाह दी जाती है।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स