Mar 18, 2023

कौन थे बाबा नीम करोली, जिनके PM Modi और जुकरबर्ग भी हैं भक्त

कुलदीप राघव

चर्चा में नीम करोली बाबा

नीम करोली या नीब करौरी बाबा की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में की जाती है। इन दिनों नीम करोली बाबा और कैंची धाम काफी चर्चा में है।

Credit: Facebook

कहां है कैंची धाम

नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम कैंची धाम में इन दिनों हजारों की संख्या में भक्त रोजाना पहुंच रहे हैं।

Credit: Facebook

हनुमान जी के अवतार

आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बाबा नीम करोली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। ऐसा कहते हैं कि वह हनुमान जी का ही अवतार थे।

Credit: Facebook

यहां हुआ था जन्म

बाबा नीम करोली का जन्म उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था।बाबा नीम करोली को 17 वर्ष की आयु में ही ईश्वर के बारे में बहुत विशेष ज्ञान हो गया था।

Credit: Facebook

बनवाए हनुमान जी के मंदिर

बाबा ने अपने जीवन में करीब 108 हनुमान मंदिर बनवाए थे। बाबा नीब करौरी को हनुमान जी की उपासना से अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं।

Credit: Facebook

1964 में बना आश्रम

बाबा ने 1964 में नैनीताल, भुवाली से 7 किलोमीटर दूर कैंची धाम आश्रम की स्थापना की।1961 में वे यहां पहली बार आए थे और मित्र पूर्णानंद के साथ आश्रम बनाने का विचार किया।

Credit: Facebook

दुनियाभर में हैं भक्त

बाबा नीम करोली की महिमा दुनियाभर में है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाबा के बारे में चर्चा कर चुके हैं।

Credit: Facebook

करते थे ये काम

बाबा नीम करोली किसी को अपने पैर छूने नहीं देते थे। वे कहते थे हनुमान जी के पैर छू लो।

Credit: Facebook

जून में होता है वार्षिक समारोह

त्तराखंड स्थित कैंची धाम में जब जून में वार्षिक समारोह होता है तो उनके भक्तों की खूब भीड़ लगती है।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Chanakya Niti: ऐसे लोगों से बनाकर रखें दूरी, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें