Jan 9, 2024

​Ayodhya Ram Mandir: क्या है राम मंदिर की खासियत, यहां जानें सारी जानकारी

Jayanti Jha

राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

Credit: Social

​​राम मंदिर​

​राम मंदिर तीन मंजिला होगा और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।​

Credit: Social

​गर्भगृह ​

​मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह) होगा वहीं इसके पहले तल पर श्रीराम का दरबार होगा।​

Credit: Social

​मंदिर में 5 मंडप ​

Credit: Social

मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान किया जाएगा।

Credit: Social

​वहीं मंदिर को जमीन की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

Credit: Social

​मंदिर परिसर​

​मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित किए जाएंगे।​

Credit: Social

मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा दी जाएगी।

Credit: Social

Untitled design (24)

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Palmistry: इस रंग की हथेली वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, जीवन में पाते हैं तरक्की

Find out More