Dec 30, 2023

84 सेकेंड के सूक्ष्म मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जानें पूरा शेड्यूल

Laveena Sharma

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी।

Credit: twitter

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 7 दिन पहले 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।

Credit: twitter

अभिजीत मुहूर्त में होगी ​प्राण प्रतिष्ठा​

​22 जनवरी को 84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।​

Credit: twitter

22 जनवरी 2024 अभिजीत मुहूर्त

22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा।

Credit: twitter

प्राण प्रतिष्ठा क्या होती है

किसी भी मूर्ति की जब प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो उसमें देवत्व आता है यानी प्राण आते हैं। इसे मूर्ति का जागृत होना भी कहते हैं।

Credit: twitter

16 जनवरी से कार्यक्रम होगा शुरू

16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट के यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू तट पर कदशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। 17 जनवरी को शोभायात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी, श्रद्धालु कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे।

Credit: twitter

7 दिन का अनुष्ठान

18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन आदि से अनुष्ठान प्रारंभ होगा। फिर 19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन किया जाएगा।

Credit: twitter

125 कलश से मूर्ति का दिव्य स्नान

20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू के जल से धोकर वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे। 21 जनवरी को 125 कलश से मूर्ति का दिव्य स्नान होगा।

Credit: twitter

22 जनवरी विशेष दिन

22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: अमीर लोग घर की दक्षिण दिशा में रखते हैं ये 4 शुभ चीजें, चुम्बक की तरह खींचती हैं पैसा

Find out More