Mar 9, 2023

​ज्योतिष शास्त्र: इन ग्रहों की खराबी के कारण आता है Heart Attack, जानें उपाय

Laveena Sharma

ज्योतिष में सूर्य हृदय का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका भाव पंचम है।

Credit: iStock

जब पंचम भाव, पंचमेश या सिंह राशि पाप प्रभाव में हो तो हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है।

Credit: iStock

इन ग्रहों के कारण अचानक से आता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक अचानक से आता है और कुंडली में अचानक से घटने वाली घटनाओं के लिए राहु या केतु जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में सूर्य पर राहु या केतु में से किसी एक ग्रह का पाप प्रभाव होना भी आवश्यक है।

Credit: iStock

हार्ट अटैक आने का एक कारण ये भी

यदि षष्ठेश केतु के साथ हो और गुरु, सूर्य, बुध, शुक्र अष्टम भाव में हों और चतुर्थ भाव में केतु हो तो हृदय रोग होता है।

Credit: iStock

​सूर्य-मंगल-चन्द्र की युति छठे भाव में हो और पापग्रहों से पीड़ित हो तो हृदय शूल होता है।

Credit: iStock

सूर्य के खराब होने से होते हैं ये रोग

अगर सूर्य पीड़ित है तो सिर, दिमाग, दाहिनी आंख, पेट के अंदर का भाग, ह्रदय, बुखार, ब्लड प्रेशर, उच्‍च रक्‍तचाप, दिल, कंठ स्वर, पित्त और हड्डी से सम्बंधित रोग होते हैं।

Credit: iStock

ऐसे में सूर्य को मजबूत करना जरूरी

भगवान शिव की पूजा करें। अपने पिता की सेवा करें। रविवार में लाल वस्तुओं का दान करें।

Credit: iStock

इस उपाय से हार्ट होगा मजबूत

अपने वजन के 10% नमक रविवार को जल में प्रवाहित करें और तांबे के लोटे में जल, चावल, कुमकुम और लाल फूल डाल कर रोजाना सूर्य को सुबह-सुबह अर्घ्य दें। इससे सूर्य मजबूत होगा जिससे आपका हार्ट स्वस्थ रहेगा।

Credit: iStock

हृदय रोगों से सुरक्षा प्रदान करेगा ये उपाय

ज्योतिष के अनुसार प्रतिदिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। ये उपाय हृदयरोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। क्योंकि गायत्री मंत्र को आरोग्य का मंत्र माना गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर के मुख्य द्वार पर कभी न रखें ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें