Jan 29, 2024

Astro Tips: किताब में मोरपंख रखने से मिलते हैं ये लाभ, जान लिया तो कभी नहीं होगी हार!

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में मोरपंख को बहुत शुभ मानते हैं।

Credit: Social

घर में मोरपंख रखने से नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है।

Credit: Social

इसके अलावा लोग मोरपंख को अपनी किताब में भी रखते हैं।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किताब में मोरपंख रखना शुभ होता है।

Credit: Social

इससे छात्र का मन पढ़ाई में लगता है। कहते हैं इससे ज्ञान बढ़ता है अज्ञान दूर होता है।

Credit: Social

मान्यता है कि देवी सरस्वती को भी मोरपंख बेहद प्रिय माना जाता है।

Credit: Social

इस कारण भी किताब में मोरपंख रखने से विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है।

Credit: Social

​मोरपंख​

मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण को भी बेहद प्रिय माना जाता है। इसलिए किताब में मोरपंख रखने से कृष्ण भगवान का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Credit: Social

​मोरपंख किताब में मुड़े नहीं​

​मोरपंख को रखते समय ध्यान रखें कि ये किताब में मुड़े नहीं। इसे ध्यान पूर्वक किताब के अंदर रखें।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Sai Baba Quotes: साई बाबा के अनमोल वचन से हल होगी आपकी सारी समस्या