Dec 20, 2023

सिंदूर सुहागिनों महिलाओं का मुख्य श्रृंगार में शामिल होता है।

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में सिंदूर महिलाओं के बेहद पवित्र माना गया है।

Credit: Social

हिंदू धर्म में शादी तभी संपन्न होती है जब दूल्हा, दुल्हन की मांग सिंदूर से भरता है।

Credit: Social

ऐसा कहा जाता है कि सुहागिन महिलाओं को पूजा-पाठ के दौरान मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।

Credit: Social

​​​हिंदू धर्म के अनुसार​

​हिंदू धर्म के अनुसार महिलाओं को रविवार, सोमवार और शुक्रवार को बाल धोकर सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।​

Credit: Social

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को दूसरी स्त्रिओं से उधार मांगकर सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

सिंदूर हमेशा मांग के बीचों-बीच लगाएं, सिंदूर लगाने के बाद इसे बालों से छिपाए नहीं।

Credit: Social

महिलाएं बाल धोने के तुरंत बाद सिंदूर लगा लेती है जो शास्त्रों के अनुसार अनुचित है।

Credit: Social

ऐसा करने पर नकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं और पति को धन हानि झेलनी पड़ सकती।

Credit: Social

​​मांग में लंबा सिंदूर लगाती है​

​शास्त्रों के अनुसार जो महिलाएं मांग में लंबा सिंदूर लगाती है उनके पति को खूब मान-सम्मान मिलता है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology:बेहद ही भाग्यशाली होते हैं इस तारीख के जन्में लोग, जानें क्या होती है खासियत

Find out More