April Horoscope 2023: अप्रैल मासिक राशिफल 2023, मेष से मीन तक
लवीना शर्मा
मेष
05 से 09 अप्रैल तक व्यवसाय में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। 14 अप्रैल के बाद नौकरी में रुके कार्य बनेंगे। व्यवसाय में मित्रों का सहयोग ले सकते हैं।
Credit: iStock
वृषभ
इस माह नौकरी में 14 अप्रैल के बाद गुरु व सूर्य कोई बड़ा लाभ दे सकता है। इस महीने वाहन क्रय करने की योजना बन सकती है।
Credit: iStock
मिथुन
09 से 15 अप्रैल तक छात्रों के लिए बहुत श्रेयष्कर समय है। आपकी आर्थिक योजनाएं अपना पूर्ण रूप लेंगी।
Credit: iStock
कर्क
इस माह 14 से 21 अप्रैल के मध्य नौकरी में किसी विशेष पद को लेकर प्रयासरत रहेंगे। राजनीतिज्ञ सफलता की प्राप्ति करेंगे।
Credit: iStock
सिंह
इस माह व्यवसाय में विशेष प्रगति है। माता दुर्गा जी के साथ साथ भगवान शिव जी की उपासना करते रहें। यात्रा के प्रति बहुत सावधान रहना होगा।
Credit: iStock
कन्या
इस माह बिजनेस में रुके कार्यों को पूर्ण करेंगे। 16 अप्रैल के बाद आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। 15 अप्रैल के बाद सूर्य व गुरु गोचर धन का आगमन कराएगा।
Credit: iStock
तुला
इस माह 14 अप्रैल के बाद सूर्य व शुक्र का गोचर नौकरी को लेकर उन्नति के अवसर देगा। प्रतिदिन भगवान शिव जी की पूजा करते रहें। 14 से 21अप्रैल के मध्य नौकरी में पदोन्नति संभावित है।
Credit: iStock
वृश्चिक
14 अप्रैल के बाद राशि स्वामी मंगल व सूर्य उच्चाधिकारियों से लाभ देगा। आईटी व बैंकिंग नौकरी में पदोन्नति संभावित है। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। आर्थिक प्रगति से प्रसन्न रहेंगे।
Credit: iStock
धनु
इस माह गुरु व शनि व्यवसाय में प्रोग्रेस लेकर कोई नया प्रस्ताव दे सकते हैं। 14 अप्रैल के बाद आर्थिक प्रगति से खुश रहेंगे। नौकरी में नवीन पद प्राप्ति की सम्भावना है। लाल व सफेद रंग शुभ है। प्रत्येक गुरुवार को अन्न दान करते रहें। भगवान विष्णु जी की नित्य पूजा करते रहें।
Credit: iStock
मकर
माह के प्रथम सप्ताह चन्द्रमा का मीन व राशि स्वामी शनि मकर में रहकर नौकरी व व्यवसाय में लाभ देंगे। गुरु व मंगल तथा 14 अप्रैल के बाद सूर्य लाभान्वित करेंगे। आसमानी व हरा रंग शुभ है। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करते रहें। प्रतिदिन तिल का दान करें।
Credit: iStock
कुंभ
14 अप्रैल के बाद सूर्य का मेष गोचर व्यवसाय में आशातीत सफलता देगा। प्रथम सप्ताह में गृह निर्माण सम्बन्धी कोई कार्य प्रारंभ होगा। शिव जी की नियमित पूजा करें।
Credit: iStock
मीन
2 से 09 अप्रैल तक हेल्थ में लापरवाही से बचना होगा। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे। आर्थिक सुख में प्रगति होगी। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Hair Wash Days: जानें सप्ताह में कब धोएं बाल और कब नहीं