Jun 8, 2023

Adipurush: रामायण पाठ में हनुमान जी के लिए क्यों छोड़ा जाता है एक खाली आसन?

लवीना शर्मा

आपने भी देखा या सुना होगा कि रामायण पाठ के समय हमेशा एक खाली सीट या आसन छोड़ा जाता है।

Credit: iStock

कहते हैं अदृश्य रूप में रामायण सुनते हैं भगवान हनुमान

ऐसा माना जाता है कि जहां भी रामायण होता है या पढ़ा जाता है वहां हनुमान जी अदृश्य रूप में उपस्थित होते हैं।

Credit: iStock

क्या एक साथ कई जगह उपस्थित हो सकते हैं भगवान हनुमान

कहा जाता है कि भगवान हनुमान एक ही समय में कई स्थानों की रामकथा सुनने में सक्षम हैं, क्योंकि उन्होंने समय और स्थान का अतिक्रमण कर रखा है।

Credit: iStock

'आदिपुरुष' के प्रत्येक शो में भी छोड़ी जाएगी एक खाली सीट

रामायण के समय हनुमान जी की उपस्थिति के विश्वास को कायम रखते हुए 'आदिपुरुष' के प्रत्येक शो में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित की जाएगी।

Credit: iStock

रामायण पाठ में हनुमान जी की उपस्थिति से जुड़ी कहानी

मान्यता है कि एक बार तुलसीदासजी से एक प्रेत मिला, जिसने कहा कि जहां भी भक्तिभाव से रामकथा का आयोजन होता है वहां हनुमानजी किसी न किसी रूप में उपस्थित हो जाते हैं।

Credit: iStock

इसलिए रामायण पाठ में छोड़ा जाता है खाली आसन

इसी धारणा के चलते जब भी रामायण का पाठ होता है तो सबसे पहले हनुमानजी के लिए आसन लगाया जाता है और फिर उन्हें बैठने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

Credit: iStock

आज भी जीवित हैं संकटमोचन हनुमान?

सनातन वेद और पुराणों अनुसार भगवान हनुमान को अमरत्व का वरदान प्राप्त है। जिसके अनुसार ये धरती पर आज भी मौजूद हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सतयुग के रोचक तथ्य: इतने हजार साल जीता था इंसान, एक पेड़ बराबर होती थी लंबाई

ऐसी और स्टोरीज देखें