Feb 2, 2024

वास्तु अनुसार ऐसी होनी चाहिए डाइनिंग टेबल, इस आकार की रहती है सबसे बढ़िया

Laveena Sharma

भोजन कक्ष एक पवित्र स्थान है और डाइनिंग टेबल स्वास्थ्य, पोषण और बंधन का प्रतीक है।

Credit: canva

वास्तु अनुसार घर की सुख-समृद्धि में डाइनिंग टेबल का अहम योगदान होता है।

Credit: canva

वास्तु अनुसार डाइनिंग टेबल चौकोर या आयताकार होनी चाहिए न कि गोल या किसी अनियमित आकार की।

Credit: canva

ऐसा होना चाहिए भोजन क्षेत्र

​भोजन क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश होना चाहिए और सुखदायक माहौल बनाने के लिए आकर्षक फोकस लाइट या टेबल के ऊपर एक झूमर लगाएं।​

Credit: canva

डाइनिंग एरिया की साज-सज्जा के लिए दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

टेबल को ताजे फूलों से सजाएं। कभी भी टूटी हुई क्रॉकरी का प्रयोग डाइनिंग टेबल पर न करें।

Credit: canva

इस दिशा में होनी चाहिए डाइनिंग टेबल

​वास्तु अनुसार घर की पश्चिम दिशा में भोजन करना सबसे अच्छा माना जाता है और इसी दिशा में डाइनिंग टेबल होनी चाहिए।​

Credit: canva

मान्यता है इस दिशा में रखी डाइनिंग टेबल में भोजन करने से पूर्ण पोषण की प्राप्ति होती है।

Credit: canva

अगर इस दिशा में टेबल के लिए स्थान नहीं है तो आप दक्षिण-पूर्व दिशा में भी इसे रखा सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Chanakya Niti: भूल से भी ऐसी लड़की से न करें शादी, जिंदगी भर पछताएंगे