Sep 30, 2024

Aaj Ka Rashifal 30 September 2024: जानें आज किन राशियों की खुलेगी किस्मत

Laveena Sharma

मेष

बिजनेस में रुके कार्य बनेंगे,आज ,प्रयास करें। जॉब को लेकर लाभ में रहेंगे। प्रेम में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। आपके ऑफिस में कुछ नवीन मेंबर्स सम्मिलित होंगे।

Credit: Times Now Digital

वृषभ

बिजनेस में कुछ नवीन प्रोजेक्ट मिलने की सम्भावना है। परिवार में विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। फैमिली में आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।

Credit: Times Now Digital

पढ़ें पूरा राशिफल

मिथुन

जॉब के लिए प्रोग्रेस वाला टाइम है। किसी भी डिपार्टमेन्टल डिस्प्यूट को आगे न बढ़ने दें। लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी।

Credit: Times Now Digital

कर्क

बिजनेस में अभी बहुत सफलता नहीं मिल पा रही है। स्टडी निरन्तर करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। कफ जनित रोगों से परेशान रहेंगे।

Credit: Times Now Digital

सिंह

जॉब में किसी विशेष वर्क को लेकर खुश रहेंगे। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाए। स्वास्थ्य में नेत्र को लेकर सावधान रहिए।

Credit: Times Now Digital

कन्या

परिवार में किसी रुके हुए सरकारी कार्य को पूर्ण करने में सफल रहेंगे। जॉब में आपकी कार्यशैली ही आपको सफल करती है। बिजनेस में किसी रुके धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।

Credit: Times Now Digital

तुला

मंगल गोचर कहता है कि पारिवारिक दायित्व व बिजनेस के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहने की सम्भावना है। व्यय पर नियंत्रण करें। लव लाइफ बेहतर रहेगी।

Credit: Times Now Digital

वृश्चिक

मङ्गल व चन्द्रमा स्टूडेंट्स को सफलता की प्राप्ति कराएंगे। पारिवारिक समस्याओं को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।

Credit: Times Now Digital

धनु

आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं। एक समय में एक ही कार्य करें नहीं तो कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे।

Credit: Times Now Digital

मकर

जॉब को लेकर प्रोमोशन संभावित है। छात्र अपनी सकारात्मक सोच ,मेहनत व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

कुंभ

बिजनेस को लेकर अति प्रसन्न रह सकते हैं। जॉब में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। लव लाइफ व ऑफिस वर्क में बैलेंस स्थापित करें।

Credit: Times Now Digital

मीन

बिजनेस अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे। चन्द्रमा पंचम व गुरु तृतीय है। आपकी सफलता में मित्रों का बहुत योगदान रहेगा।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal 29 September 2024: आज के दिन इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत