Sep 16, 2024
बैंकिंग व आईटी जॉब में परिवर्तन के प्रयास के लिए अनुकूल समय है। आपका मन धार्मिक व आध्यात्मिक भावों से भरा रहेगा। व्यवसाय में भविष्य की योजनाएं बेहतर रहेंगी। मित्रों के सहयोग से कई बिजनेस कार्य बनेंगे।
Credit: Times Now Digital
जॉब में प्रोमोशन की सम्भावना है। दशम चन्द्रमा करियर के लिए अनुकूल है। कभी कभी कुछ संयोग अपने आप अच्छा बन जाता है। मन की एकाग्रता के लिए योग व ध्यान करें। क्रोध पर संयम रखें।
Credit: Times Now Digital
व्यवसाय में प्रोग्रेस को लेकर कई नवीन अवसरों को देने वाला दिवस है। न्यू बिजनेस डील का सुंदर अवसर है। अवसर को हाथ से जाने मत दें। आज का दिन छात्रों के लिए अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य को लेकर विशेषकर शुगर को लेकर चिंतित रहेंगे।
Credit: Times Now Digital
व्यवसाय में अभी मन माफिक सफलता नहीं मिल रही है। जॉब में अब बेहतर परिणाम पाएंगे। आर्थिक प्रगति में नया मोड़ आ सकता है। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। यात्रा को लेकर दोपहर के बाद खुश रहेंगे।
Credit: Times Now Digital
ॉस्वास्थ्य को और बेहतर करने के लिए खान पान पर नियंत्रण रखें। प्रेमी संग कहीं घूमने जाएं।छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। टीचर्स की एडवाइस लें।
Credit: Times Now Digital
बिजनेस में भी वर्क्स को टालें मत। आप क्रिएटिव व्यक्ति हैं। गुरु व चन्द्रमा सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। परिश्रम फल देगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। शुक्र लव लाइफ को बेहतर करेंगे।
Credit: Times Now Digital
जॉब में प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। स्टूडेंट्स की स्टडी लाइफ सुंदर,लर्निंग टेंडेंसी व अट्रैक्टिव रहेगी। कहीं घूमने जाएंगे। लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।
Credit: Times Now Digital
जॉब में प्रोमोशन के लिए प्रयास करें। गुरु सप्तम मंगलकारी है। छात्रों का आत्मविश्वास से मन भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ अनिश्चितताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।
Credit: Times Now Digital
पारिवारिक समस्या को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। इस कार्य को करने से स्वास्थ्य सुख के मार्ग में बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। हेल्थ अच्छी रहेगी।
Credit: Times Now Digital
आय प्राप्ति के न्यू सोर्स बन सकते हैं। नए कार्य से व्यवसाय को सही दिशा दे सकते हैं। जॉब व व्यवसाय बेहतर रहेगा। बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
Credit: Times Now Digital
आप कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। छात्र टाइम मैनजमेंट का ख्याल रखें। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
Credit: Times Now Digital
छात्र करियर को नई दिशा दे सकते हैं। व्यवसाय में सफलता है। बिजनेस में आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। कार्यों की अधिकता परेशान कर सकता है। लव लाइफ में खूबसूरत जर्नी का आनन्द उठाएंगे।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More