Sep 15, 2024

Aaj Ka Rashifal 15 September 2024: सभी राशियों का आज का राशिफल

Laveena Sharma

मेष राशि

​चन्द्रमा मकर यानी दशम गोचर में है। न्यू बिजनेस डील के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। करियर के सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयास करें। धार्मिक यात्रा खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। प्रोमोशन में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कार्यों में सफलता के लिए प्रयास करें।​

Credit: Times Now Digital

वृष

नवम चन्द्रमा आज जॉब में कोई सुंदर मोड़ व प्रोमोशन की सम्भावना दे सकता है। ऑफिस में क्रोध का त्याग करें। अपने ही वर्क पर ध्यान केंद्रित करें। वाणी पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। धन के ज्यादा व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे।

Credit: Times Now Digital

​मिथुन​

मङ्गल इसी राशि में,गुरु द्वादश व चन्द्रमा अष्टम भाव में रहेंगे। बिजनेस में कई नवीन अवसरों को देने वाला दिवस है। इस सुंदर बिज़नेस डील को हाथ से जाने मत दें। यदि आप रियल स्टेट में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किसी

Credit: Times Now Digital

कर्क

आज चन्द्रमा सप्तम व्यवसाय के लिए शुभ है। सपरिवार धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। बिज़नेस में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप जॉब में पद परिवर्तन का प्रयास करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है।

Credit: Times Now Digital

सिंह

आप जॉब में किसी विशेष पोस्ट को लेकर प्रयासरत रहेंगे। तुला राशि के उच्चधिकारियों की सहायता मिलेगी। छात्र सफलता के लिए प्रयास करें। लव लाइफ को लेकर परेशान रह सकते हैं। स्टूडेंट्स अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।

Credit: Times Now Digital

​कन्या

आज चन्द्रमा पंचम भाव में रहेंगे। करियर में प्रोग्रेस है। अग्रिम जॉब परिवर्तन की योजनाओं को टालें मत। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा।

Credit: Times Now Digital

तुला

आज चन्द्रमा इसी राशि से चतुर्थ में है। बिजनेस में कुछ नवीन परिवर्तन की तलाश करेंगे। संतान के करियर को लेकर प्रयास को पूर्ण करने में लाभान्वित होंगे। बिजनेस में सफलता है।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएंगे।

Credit: Times Now Digital

वृश्चिक

इंसोरेंस,पॉवर सेक्टर व बैंकिंग शेयर में निवेश कर सकते हैं। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। लव लाइफ को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। बड़े भाई का सहयोग लाभप्रद रहेगा।

Credit: Times Now Digital

धनु

जॉब में प्रोग्रेस से मन प्रसन्न रहेगा। अपने वर्क को बेहतर करें। जॉब व व्यवसाय को लेकर कभी कभी मानसिक तनाव में रहेंगे। लगातार कर्म करने से भौतिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। हेल्थ बेहतर रहेगा। बीपी के पेशेन्ट सावधानी बरतें।

Credit: Times Now Digital

मकर

शनि द्वितीय व चन्द्रमा इसी राशि के होकर सपोर्टिंग हैं। गुरु व मङ्गल छात्रों के लिए शुभ है। स्टूडेंट्स के करियर में उनकी पोजिशन पहले से बेहतर होगी। स्वास्थ्य सुख बेहतर होगा। आप एक आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं।

Credit: Times Now Digital

कुंभ

आप बिज़नेस को लेकर तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। जॉब में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। स्टूडेंट्स के लिए निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।

Credit: Times Now Digital

मीन

एकादश चन्द्रमा व्यवसाय में बड़ा लाभ दे सकता है। तृतीय गुरु फेमिली सफलता को लेकर खुश रखेंगे। जॉब को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। बिजनेस को लेकर परेशान रहेंगे। छात्रों का करियर प्रोग्रेसिव रहेगा। लव लाइफ में रोमांटिक जर्नी का आनन्द उठाएंगे।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ससुराल के लिए भाग्यशाली होती हैं इस मूलांक की लड़कियां