Sep 13, 2024

Aaj Ka Rashifal 13 September 2024: 13 सितंबर 2024 का सभी राशियों का राशिफल

Jayanti Jha

मेष

सूर्य पंचम तथा चन्द्रमा भाग्य स्थान पर है। अपने निहित ऑफिस कर्म को आनंद पूर्वक करें। बिजनेस व जॉब को लेकर लाभ में रहेंगे। लव लाइफ में इमोशन से बचें।

Credit: Social

नींबू उपाय

वृष

गुरु इसी राशि में व चन्द्रमा अष्टम भाव मे हैं। जॉब में नवीन पद मिलने की सम्भावना है। बिजनेस वर्क में विवाद हो सकता है। क्रोध पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।

Credit: Social

मिथुन

गुरु द्वादश तथा चन्द्रमा सप्तम गोचर में है। परिवार के लिए उन्नति वाला टाइम है। शनि नवम भाव में है। आत्मबल बढ़ने दें। राजनीतिज्ञों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

Credit: Social

कर्क

अष्टम शनि,खष्ठम चन्द्रमा व एकादश गुरू व्यवसाय के लिये अब शुभ है। जॉब प्रोमोशन के प्रयास में अब सफलता मिल रही है। स्टूडेंट्स करियर को चमकाने में लगे रहेंगे।

Credit: Social

सिंह

शनि सप्तम,इस राशि के सूर्य व पंचम चन्द्रमा बिजनेस में सफलता देंगे। उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। छात्र करियर को लेकर कभी कभी असन्तुष्ट हो जाते हैं।

Credit: Social

कन्या

गुरु वृष का तथा धनु का चन्द्रमा घर परिवार में प्रगति देंगे। बिजनेस में सफल रहेंगे। छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन व टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखना है।

Credit: Social

तुला

शनि कुम्भ यानी पंचम,सूर्य सिंह व चन्द्रमा धनु में हैं। मंगल किसी फेमिली डिस्प्यूट को लेकर थोड़ा परेशान कर सकते हैं। पारिवारिक दायित्व व बिजनेस के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा।

Credit: Social

वृश्चिक

शनि चतुर्थ गुरु सप्तम व चन्द्रमा द्वितीय व्यवसाय के लिए बहुत ही शुभ हैं। स्टेट बिजनेस के लोग सफलता की प्राप्ति करेंगे। करियर में प्रोग्रेस से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा।

Credit: Social

धनु

इस राशि के चन्द्रमा व वृष के गुरु जॉब प्रोग्रेस को लेकर सफलता दे सकते हैं। जॉब वर्क में भी आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं।

Credit: Social

मकर

द्वितीय शनि व द्वादश चन्द्रमा खर्च बढ़ा सकते है। धार्मिक यात्रा संभावित है।छात्र सकारात्मक सोच ,मेहनत व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।

Credit: Social

कुंभ

गुरु चतुर्थ,शनि इसी राशि में व चन्द्रमा एकादश भाव में हैं। बिजनेस को लेकर खुश रह सकते हैं। चन्द्रमा बड़ा कार्य दे सकता है।

Credit: Social

मीन

तृतीय गुरु,द्वादश शनि तथा दशम चन्द्रमा बिजनेस में आय प्राप्ति में वृद्धि करेंगे। मैनेजमेंट, बैंकिंग व आईटी के जातक जॉब प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रहेंगे तथा अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: बेडरूम में इस दिशा में रखें बेड का सिरहाना, रिश्ते में बढ़ेगा प्रेम