Oct 28, 2024

Aaj Ka Rashifal, 28 October 2024: आज ये 5 राशियां रहें संभलकर, मिल सकता है धोखा

Laveena Sharma

मेष

बिजनेस प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए अनवरत प्रयास करते रहें। युवा लव लाइफ में बहुत ज्यादा समय देने से बचें। आपका करियर भी बहुत महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के लिए एलर्ट रहने का समय है।

Credit: Times Now Digital

पढ़ें पूरा राशिफल

वृषभ

बैंकिंग व आईटी जॉब में उन्नयन की सम्भावना है। ऑफिस में बेवजह के विवादों से बचें। अपने वर्क पर फोकस करें, वाणी पर संयम रखें।

Credit: Times Now Digital

मिथुन

समय प्रगति करने वाला है। नया व्यावसयिक अनुबंध लाभप्रद रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। किसी परिवारिक कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे।

Credit: Times Now Digital

कर्क

अभी लगातार मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप जॉब चेंज करने का विचार करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में न्यू टर्न आ सकता है।

Credit: Times Now Digital

सिंह

ऑफिस में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे। लेकिन न्यू बिजनेस डील की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं।

Credit: Times Now Digital

कन्या

घर व परिवार सम्बंधित कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आत्मविश्वास की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। किसी रुके धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।

Credit: Times Now Digital

तुला

बैंकिंग व आईटी जॉब में प्रोन्नति को लेकर प्रयासरत रहेंगे। बिजनेस में सफलता के लिए खूब मेहनत करें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आपकी धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।

Credit: Times Now Digital

वृश्चिक

चन्द्रमा तथा गुरु व्यवसाय परिवर्तन सम्बंधित निर्णय को लेकर मन असमंजस से कर सकते हैं। जॉब परिवर्तन को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं थीं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।

Credit: Times Now Digital

धनु

घर परिवार के तनाव को लेकर मन भयाक्रांत रहेगा। अपने दायित्व को बेहतर करें।अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। लव लाइफ में समय के अभाव का आगमन हो सकता है।

Credit: Times Now Digital

मकर

सब बेहतर होगा लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। गुरु पंचम छात्रों के लिए मंगलमय है। शुक्र बिजनेस की स्थिति पहले से बेहतर करेंगे। आर्थिक लाभ संभावित है।

Credit: Times Now Digital

कुंभ

स्टूडेंट्स अपने करियर में बेहतर परफार्मेंस से खुश रह सकते हैं। नवीन पद का दायित्व आरम्भ करेंगे। किसी भी बड़े व्यावसायिक कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।

Credit: Times Now Digital

मीन

गुरु तृतीय हैं। छात्र अपने कॅरियर पर ध्यान केंद्रित करें। शुक्र अनुकूल है।बिजनेस में आपकी प्रगति अब सही दिशा में पहुंचेगी। जॉब में कुछ सकारात्मक परिवर्तन को लेकर खुश रहेंगे।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal 27 Oct 2024: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत