Sep 21, 2024
चन्द्रमा इसी राशि के गोचर में है। सिविल,मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के छात्र सफल रहेंगे। यह सफलता का समय है।
Credit: Social
द्वादश चन्द्रमा व इस राशि के गुरु बिज़नेस में बड़े प्रोग्रेस की सम्भावना दे सकते हैं। लव लाइफ में तनाव से बचें।
Credit: Social
जॉब प्रोग्रेस के लिए महत्व रहने वाला दिवस है। प्रेम जीवन खुशियों भरा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।
Credit: Social
चंद्रमा आज इसी राशि से दशम गोचर में है। मित्रों संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
Credit: Social
भाग्यभाव का चन्द्रमा व कर्म स्थान के गुरु जांब में किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर प्रयास में सफल करेंगे। जॉब में कर्क राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।
Credit: Social
अष्टम चन्द्रमा व नवम गुरु आईटी,फ़िल्म व फाइनेंशियल फील्ड के जातकों को लाभ देगा। बिजनेस में आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
Credit: Social
सप्तम स्थान का चन्द्रमा व वृष का गुरु फ़िल्म,मीडिया,आईटी व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोगों को लाभान्वित करेंगे ।
Credit: Social
खष्ठम चन्द्रमा,अष्टम मंगल व सप्तम गुरु जॉब व बिजनेस के लिए मङ्गलमय हैं। फेमिली में किसी न्यू डिस्प्यूट को लेकर मन परेशान रहेगा।
Credit: Social
चन्द्रमा व वृष का गुरु छात्रों के करियर में बड़ा सहयोग प्रदान करेगा। जॉब में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें।
Credit: Social
शनि द्वितीय व चन्द्रमा चतुर्थ शुभ है। मङ्गल व शुक्र बैंकिंग व आईटी जॉब में प्रोमोशन की तरफ ले जाएगा। करियर में आपका परफार्मेंस पहले से बेहतर होगा।
Credit: Social
शनि इसी राशि में व तृतीय चन्द्रमा परिवार में बड़ा कार्य दे सकता है। बिजनेस संबंधित किसी वर्क से परेशान रह सकते हैं।
Credit: Social
तृतीय गुरु व द्वितीय चन्द्रमा मंगलमय तथा कल्याणकारी है। बिजनेस ग्रोथ को लेकर खुशी रहेगा। सकारात्मक सोच ही बिजनेस सही दिशा में ले जाएगी।
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More