Sep 20, 2024
एकादश शनि जॉब प्रोमोशन के लिए अनुकूल हैं। शुक्र अनुकूल है। आईटी व वित्तीय जॉब में सफलता देंगे। आज धार्मिक यात्रा करेंगे। छात्र अपने परफार्मेंस से खुश रहेंगे। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे।
Credit: Social
चन्द्रमा व शुक्र वित्त्तीय कार्य को सुगम करेंगे। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे। मंगल व सूर्य सरकारी कार्य में सफलता देगा। आज का दिन गुरु व चन्द्रमा शिक्षा को शुभ बनाएंगे। धन का आगमन हो सकता है।
Credit: Social
चन्द्रमा व बुध बिजनेस में आर्थिक प्रगति देंगे। व्यवसाय परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें।
Credit: Social
आज का दिन जॉब परिवर्तन में सफलता का है। जॉब व व्यवसाय के लोग करियर को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे। धार्मिक यात्रा के लिए दिवस शुभ है।
Credit: Social
चन्द्रमा राजनीतिज्ञ को सफलता देगा। धार्मिक यात्रा के सुख में वृद्धि होगी। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। अपने बिजनेस वर्क को लेकर बहुत ही गम्भीर रहें।
Credit: Social
सप्तम चन्द्रमा व नवम गुरु आर्थिक कार्य में सफलता देंगे। बिजनेस में उन्नति से प्रसन्नता होगी। शुक्र बैंकिंग जॉब में सफलता दे सकता है। गुरु व पिता का आशीर्वाद साथ है।
Credit: Social
खष्ठम चन्द्रमा व राशि स्वामी शुक्र फ़िल्म व टीवी फील्ड में प्रगति देंगे। क्रोध पर नियंत्रण करें। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा।
Credit: Social
मंगल व गुरु जॉब व प्रोमोशन में सफलता की प्राप्ति कराएंगे। मित्रों संग धार्मिक यात्रा का सुमंगल संयोग है। वाणी पर कंट्रोल करें। प्रेम जीवन में विश्वास को कायम रखें।
Credit: Social
चतुर्थ चन्द्रमा व तृतीय शनि शुभ गोचर में हैं। व्यवसाय में प्रगति के लिए यह समय बहुत ही शुभ हैं। जॉब में प्रमोशन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।
Credit: Social
पंचम गुरु व तृतीय चन्द्रमा आईटी व बैंकिंग जॉब में लाभ देंगे। सूर्य अष्टम है। आज मीडिया, आईटी व बैंकिंग जॉब में लाभ दे सकता है।
Credit: Social
शनि इसी राशि में है। चन्द्रमा व गुरु मैनेजमेंट, टेक्निकल व लॉ फील्ड के स्टूडेंट्स को सफल करेंगे। आज बिजनेस में सफलता के लिए कोई बड़ी मीटिंग करें, यात्रा शुभ है।
Credit: Social
इस राशि का चन्द्रमा व तृतीय व्यवसाय को मंगलमय करेंगे। राहु रुके धन का आगमन करवा सकते हैं। तृतीय गुरु पारिवारिक यात्रा में व्यस्त करेगा।
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More