Sep 18, 2024
Credit: Social
एकादश चन्द्रमा ,दशम शनि व इस राशि कर गुरु करियर के लिए शुभ हैं। धार्मिक यात्रा की सम्भावना है।
Credit: Social
बुध व सूर्य राजनीतिज्ञों के लिए सफलता वाला गोचर है। चन्द्रमा कर्म भाव में है। बिजनेस में मिले सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।
Credit: Social
चन्द्रमा भाग्य भाव में व्यवसाय में बेहतर परिणाम देंगे। स्टूडेंट्स के करियर में नया मोड़ आ सकता है। बिजनेस को बढ़ाने के लिए परिश्रम ,सही कार्ययोजना व उचित समय प्रबंधन का ख्याल रखें।
Credit: Social
सूर्य द्वितीय व चन्द्रमा अष्टम है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर प्रयासरत रहेंगे। सरकारी कार्य में उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।
Credit: Social
चन्द्रमा सप्तम व गुरु नवम हैं। आज का दिन जॉब प्रोमोशन के लिए बेहतर है। बिजनेस में पेंडिंग वर्क निपटाते रहें।
Credit: Social
शुक्र व बुध बैंकिंग व आईटी जॉब के जातकों को लाभान्वित करेंगे। जॉब में प्रोमोशन को लेकर खुश रहेंगे। स्थितिप्रज्ञता बनी रहेगी।
Credit: Social
मङ्गल व राहु धन का व्यय कराएगा। पंचम चन्द्रमा छात्रों को शुभ फल देंगे। मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा।
Credit: Social
गुरु खष्ठम व चन्द्रमा चतुर्थ रहकर परिवार में उन्नति देंगे। जॉब प्रोमोशन से लाभ होगा। धार्मिक अनुष्ठान से मन प्रसन्न रहेगा। लव लाइफ में टाइम मैनेजमेंट को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
Credit: Social
शनि द्वितीय तथा चन्द्रमा तृतीय है। जॉब में कुछ नवीन दायित्व पहले से बेहतर परिणाम देंगे। आय प्राप्ति के न्यू सोर्स बन सकते हैं।
Credit: Social
चतुर्थ गुरु,इस राशि के शनि तथा द्वितीय चन्द्रमा बहुत शुभ है। व्यवसाय बेहतर होगा। धन आगमन की संभावना है।
Credit: Social
द्वादश शनि,तृतीय गुरु व इस राशि के चन्द्रमा करियर को लेकर मन खुश कर सकते हैं। जीवन को सही दिशा दें।
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More