By: लवीना शर्मा

भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर, जहां हीरे-जवाहरात से भरी हैं तिजोरियां

Nov 7, 2022

दसवें नंबर पर है अक्षरधाम मंदिर

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर की वास्तुकला देखने में काफी ज्यादा आकर्षक है। इस अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की सोने की मूर्ति भी स्थापित की गई हैं।

Credit: Twitter

नौवें नंबर पर है सबरीमाला मंदिर

केरल राज्य में स्थिति सबरीमाला मंदिर देश के अमीर मंदिरों की सूची में नौवें स्थान पर आता है। यात्रा सीजन में इस मंदिर को करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

Credit: Twitter

आठवें नंबर पर है सोमनाथ मंदिर

गुजरात का सोमनाथ मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक रहा है। ये मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में बनाया गया है और ये भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। सोमनाथ में हर साल करोड़ों को चढ़ावा आता है।

Credit: Twitter

सातवें नंबर पर है जगन्नाथ मंदिर

पुरी में जगन्नाथ मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। हालांकि मंदिर की सही संपत्ति के बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन अनुमान है कि मंदिर में 100 किलो से अधिक सोने और चांदी के सामान हैं।

Credit: Twitter

छठे नंबर पर है मीनाक्षी मंदिर

ये देश के उन चंद मंदिरों में शामिल है जहां रोजाना 20 से 30 हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस मंदिर परिसर में करीब 33,000 मूर्तियां हैं। मंदिर में दो गोल्डन कार्ट हैं।

Credit: Twitter

पांचवें नंबर पर है सिद्धिविनायक मंदिर

महाराष्‍ट्र का सिद्धिविनायक मंदिर देश के अमीर मंदिरों की लिस्ट में शामिल है। हर साल मंदिर करीब 125 करोड़ रुपये की कमाई करता है।

Credit: Twitter

चौथे नंबर पर है वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी माता का मंदिर जम्मू के कटरा में स्थित है। जानकारी के मुताबिक यहां हर साल करीब 500 करोड़ रूपये का चंदा आता है।

Credit: Twitter

तीसरे नंबर पर है शिरडी साई बाबा मंदिर

शिरडी साई बाबा मंदिर देश के अमीर मंदिरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर के बैंक खाते में करीब 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं। इस मंदिर में हर साल तकरीबन 500 करोड़ से भी अधिक दान आता है।

Credit: Twitter

दूसरे नंबर है श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम सिटी में स्थित है। मंदिर के गर्भग्रह में भगवान विष्णु की बहुत बड़ी सोने की मूर्ति विराजमान है, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है। मंदिर में काफी भारी भरकम खजाना है जिनमें सोना चांदी, रत्न और हीरे-जवाहरात इत्यादि शामिल है। मंदिर के पास 1 लाख 48 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की संपति है।

Credit: Twitter

पहले नंबर पर है तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर

तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर की संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसकी संपत्ति में बैंकों में जमा किया गया 10.25 टन सोना, सोने के 2.5 टन वजन के आभूषण, बैंकों में जमा 16,000 करोड़ रुपये नकद और देश भर में स्थित 960 परिसंपत्तियां शामिल हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

ऐसी और स्टोरीज देखें