Sep 13, 2024
स्टारलाइनर की 7 सितंबर को धरती पर वापसी हुई थी, लेकिन सुनीता विलियम्स उससे वापस नहीं आई हैं।
Credit: AP/NASA
अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि जब स्टारलाइनर पृथ्वी पर आ गया तो सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में क्यों छोड़ दिया गया।
Credit: AP/NASA
नासा ने बताया कि वापसी के दौरान स्टारलाइनर के एक और थ्रस्टर में खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से पूरा सिस्टम थोड़ी देर के लिए बंद हो गया था।
Credit: AP/NASA
तकनीकी समस्याओं के बावजूद किसी तरह स्टारलाइनर की सुरक्षित वापसी हो गई और क्रू के बिना वापसी को लेकर नासा वैज्ञानिक खुश हैं।
Credit: AP/NASA
नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्रियों को वापस न लाने का निर्णय सही था। हम लैंडिंग से खुश हैं, लेकिन हम जैसा चाहते थे वैसा नहीं हुआ।
Credit: AP/NASA
जून के पहले सप्ताह में 8 दिनों के मिशन के लिए रवाना हुईं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अभी अंतरिक्ष में ही हैं और उनकी वापसी का मार्ग तैयार हो गया है।
Credit: AP/NASA
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अगले साल फरवरी माह में क्रू-9 मिशन के साथ वापसी होगी।
Credit: AP/NASA
Thanks For Reading!
Find out More