Oct 4, 2024

मंगल ग्रह को क्यों कहते हैं रेड प्लैनेट? जानें

Anurag Gupta

क्यों कहते हैं रेड प्लैनेट?

मंगल ग्रह देखने में एकदम लाल दिखाई देता है। इस वजह से मंगल को रेड प्लैनेट या लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: copilot-AI-Images

क्यों है मंगल का रंग लाल?

मंगल ग्रह की सतह पर आयरन ऑक्साइड (लोहे का ऑक्साइड) मौजूद है। जब लोहा ऑक्सीजन के साथ क्रिया करता है तो जंग का कारण बनता है और इसी वजह से मंगल ग्रह की सतह का रंग लाल है।

Credit: copilot-AI-Images

विशाल तारों का घर

कहां से आया इतना लोहा?

जब मंगल ग्रह बना होगा तो उसने लोहे को अपनी ओर खींचा होगा और लोह कोर में समा गया होगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोर में मौजूद लोहे का कुछ हिस्सा हल्के गुरुत्वाकर्षण की वजह से ऊपर सतह में रह गया होगा।

Credit: copilot-AI-Images

क्या हर जगह है आयरन ऑक्साइड?

अक्सर मंगल ग्रह पर धूल के तूफान आते हैं जिसकी वजह से आयरन ऑक्साइड पूरे ग्रह पर फैल गया होगा।

Credit: copilot-AI-Images

ज्वालामुखीय गतिविधियों का भी असर

मंगल पर कुछ वक्त पहले ज्वालामुखीय गतिविधियां हुईं जिसमें से निकले लावा में लोहा मौजूद था और जब लावा हवा के संपर्क में आया तो ऑक्सीकृत होकर आयरन ऑक्साइड में तब्दील हो गया।

Credit: copilot-AI-Images

एक थ्योरी ऐसी भी

स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक, मंगल पर पहले पानी हुआ करता था और बारिश भी होती थी। बारिश के पानी में मौजूद ऑक्सीजन के साथ लोहे की जब क्रिया हुई होगी तो उससे आयरन ऑक्साइड बना होगा।

Credit: copilot-AI-Images

अलग-अलग थ्योरी, पर रिजल्ट एक ही

आयरन ऑक्साइड को लेकर अलग-अलग थ्योरीज हैं, लेकिन यह तो स्पष्ट है कि मंगल ग्रह का इसी वजह से रंग लाल है।

Credit: copilot-AI-Images

Thanks For Reading!

Next: 7 साल बाद सूर्य से उठा भयंकर सौर तूफान; Aurora से जगमग होगा आसमान!