सूर्य रात को क्यों नहीं दिखता है?

Shishupal Kumar

Jun 8, 2024

जहां हम रहते हैं वहां रात में सूर्य दिखाई नहीं देता है

Credit: canva

या यूं कहें कि सूर्य के जाने पर ही रात की शुरुआत होती है

Credit: canva

लेकिन कभी सोचा है कि रात में सूर्य कहां चला जाता है

Credit: canva

जो हमें दिखता नहीं है और फिर अगली सुबह अपना हाजिरी लगाने आ जाता है

Credit: canva

दरअसल सच्चाई ये है कि सूर्य सौर मण्डल का केंद्र है और गतिहीन है, सूर्य कहीं नहीं जाता

Credit: canva

दरअसल हमारी पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इसी से ऐसा लगता है कि सूर्य चल रहा है

Credit: canva

पृथ्वी के घूमने के समय सूर्य जिस साइड होता है, वहां प्रकाश होता है जिससे वहां दिन होता है

Credit: canva

सूर्य से विपरीत दिशा की ओर कोई प्रकाश नहीं मिलता है

Credit: canva

और इसलिए वहां रात का समय होता है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Deep Space की देख लें ये तस्वीरे, NASA हबल स्पेस टेलीस्कोप ने की कैप्चर

ऐसी और स्टोरीज देखें