Sep 11, 2024
जेयर्ड इसाकमैन ने तीन अन्य लोगों के साथ पहली निजी स्पेसवॉक के लिए उड़ान भरी।
Credit: SpaceX/Polaris
पोलारिस डॉन मिशन के क्रू मेंबर्स ने ऑर्बिट में अपना पहला दिन पूरा कर लिया है। उन्होंने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से उड़ान भरी थी।
Credit: SpaceX/Polaris
जेयर्ड इसाकमैन क्रेडिट क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी 'शिफ्ट4' के CEO और संस्थापक हैं। साथ ही ड्रेकन इंटरनेशनल नामक एक प्राइवेट एयरफोर्स प्रोवाइडर कंपनी भी है।
Credit: SpaceX/Polaris
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1983 में जन्मे इसाकमैन ने 16 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि उन्हें स्कूल में अच्छा नहीं लगता था और वहां से उनका जीवन परिवर्तित हुआ। आज उनकी दौलत 180 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1500 करोड़ रुपये है।
Credit: SpaceX/Polaris
अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से आगे 1,400 किमी की ऊंचाई तक की यात्रा कर रहे हैं।
Credit: SpaceX/Polaris
जेयर्ड इसाकमैन और स्पेसएक्स की सारा गिल्स 12 सितंबर को स्पेसवॉक करने वाले हैं।
Credit: SpaceX/Polaris
पोलारिस डॉन मिशन पर गए चार में से दो स्पेसवॉक करेंगे तो दो अन्य क्रू मेंबर्स पायलट स्कॉट किड पोटीट और स्पेसएक्स की ऐना मेनन स्पेसवॉक पर नजर रखेंगे।
Credit: SpaceX/Polaris
Thanks For Reading!
Find out More