Jul 30, 2024
राकेश शर्मा भारत के प्रथम और विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री थे। वे 7 दिन तक अंतरिक्ष में रहे थे।
Credit: canva-and-TNN
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पंजाब राज्य के पटियाला जिले में हुआ था।
Credit: canva-and-TNN
बहुत कम लोग जानते होंगे राकेश शर्मा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पायलट के रूप में भाग लिया था।
Credit: canva-and-TNN
1982 में भारतीय-रूसी अंतरिक्ष अभियान में राकेश शर्मा ने शामिल होने का फैसला किया।
Credit: canva-and-TNN
राकेश शर्मा ने दो सोवियत यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में सात दिन 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे।
Credit: canva-and-TNN
उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? जिस पर शर्मा जी ने कहा था "सारे जहां से अच्छा"।
Credit: canva-and-TNN
अंतरिक्ष से लौटने के बाद उन्होंने फिर से भारतीय वायुसेना ज्वॉइन कर ली, और 1987 में बतौर विंग कमांडर रिटायर हुए।
Credit: canva-and-TNN
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, राकेश शर्मा लाइम लाइट से दूर रहते हैं, वे तमिलनाडु के कुन्नूर में अपनी पत्नी मधु के साथ रहते हैं।
Credit: canva-and-TNN
राकेश शर्मा इसरो की गगनयान के लिए बनाई गई नेशनल एडवायजरी काउंसिल का हिस्सा रहे हैं, जो कि एस्ट्रोनॉट सेलेक्शन प्रोग्राम चलाती है।
Credit: canva-and-TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स