Jul 12, 2024

भारत की इकलौता ज्वालामुखी कहां है, निकलता रहता है खतरनाक लावा

Ravi Mallick

ज्वालामुखी का फटना

ज्‍वालामुखी जब भी कहीं फटता है तो उससे धुआं, राख और कई बार लावा भी निकलता है।

Credit: Istock/Instagram

ज्वालामुखी क्यों फटता है?

ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह के नीचे गर्मी के कारण फटता है। इसमें गर्म तरल पदार्थ बनता रहता है।

Credit: Istock/Instagram

भारत में ज्वालामुखी

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी एक एक्टिव ज्वालामुखी है।

Credit: Istock/Instagram

कहां है ज्वालामुखी?

भारत का इकलौता एक्टिव ज्वालामुखी बैरन द्वीप अंडमान निकोबार समूह में है।

Credit: Istock/Instagram

ज्वालामुखी का नाम

भारत में एक्टिव ज्वालामुखी का नाम द्वीप के ही नाम पर पड़ा है। इसका नाम बैरन ज्वालामुखी है।

Credit: Istock/Instagram

बंगाल की खाड़ी

बैरन ज्वालामुखी बंगाल की खाड़ी में स्थित है। यहां जाने पर रोक लगाया गया है।

Credit: Istock/Instagram

निकलता है लावा

इस ज्वालामुखी से अक्सर धुंआ और लावा निकलता रहता है।

Credit: Istock/Instagram

अंडमान टूरिज्म

भारत सरकार के अंडमान टूरिज्म की तरफ से इस ज्वालामुखी की तस्वीरें साझा की गई हैं।

Credit: Istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: NASA को मिला स्पेस में 27 किमी लंबा आलू, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें