Jul 12, 2024
ज्वालामुखी जब भी कहीं फटता है तो उससे धुआं, राख और कई बार लावा भी निकलता है।
Credit: Istock/Instagram
ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह के नीचे गर्मी के कारण फटता है। इसमें गर्म तरल पदार्थ बनता रहता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी एक एक्टिव ज्वालामुखी है।
भारत का इकलौता एक्टिव ज्वालामुखी बैरन द्वीप अंडमान निकोबार समूह में है।
भारत में एक्टिव ज्वालामुखी का नाम द्वीप के ही नाम पर पड़ा है। इसका नाम बैरन ज्वालामुखी है।
बैरन ज्वालामुखी बंगाल की खाड़ी में स्थित है। यहां जाने पर रोक लगाया गया है।
इस ज्वालामुखी से अक्सर धुंआ और लावा निकलता रहता है।
भारत सरकार के अंडमान टूरिज्म की तरफ से इस ज्वालामुखी की तस्वीरें साझा की गई हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स