Jul 31, 2024
लेकिन कभी सोचा है कि सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान तो अपनी जगह पहुंच जाता है लेकिन वो रॉकेट कहां जाता है।
Credit: canva
जिस रॉकेट के जरिये सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान या किसी दूसरी चीज को Space में भेजा जाता है वो कभी धरती पर नहीं लौटता है।
Credit: canva
जबकि अंतरिक्ष यान धरती पर सफलतापूर्वक लौटता है, चलिए जानते हैं आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में
Credit: canva
जो रॉकेट अंतरिक्ष में जाता है, मंजिल तक पहुंचते पहुंचते उसका बहुत छोटा सा हिस्सा ही बचता है।
Credit: canva
ऐसा इसलिए क्योंकि रॉकेट को डिजाइन ही ऐसे किया जाता है कि एक निर्धारित दूरी के बाद रॉकेट के वे भाग अलग होने लगते हैं जिनका काम हो जाता है।
Credit: canva
रॉकेट से उसके भाग अलग होने की प्रक्रिया कई चरणों में होती है।
Credit: canva
सबसे आखिर में रॉकेट से सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान अलग हो जाता है, ऐसे में बचा हुआ रॉकेट Space का कचरा बन जाता है।
Credit: canva
लेकिन जब यह धरती की ओर लौटता है तो पृथ्वी के वायुमंडल में गिरते वक्त यह जल कर नष्ट हो जाता है।
Credit: canva
इस तरह से रॉकेट कभी भी पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स