अंतरिक्ष यान को Space में ले जाने वाला रॉकेट कहां हो जाता है गायब

Neelaksh Singh

Jul 31, 2024

कहां गायब हो जाता है रॉकेट

लेकिन​ कभी सोचा है कि सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान तो अपनी जगह पहुंच जाता है लेकिन वो रॉकेट कहां जाता है।

Credit: canva

1.3 करोड़ का पैकेज, पढ़ें मोटिवेशनल स्टोरी

रॉकेट क्यों नहीं लौटता धरती पर

जिस रॉकेट के जरिये सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान या किसी दूसरी चीज को Space में भेजा जाता है वो कभी धरती पर नहीं लौटता है।

Credit: canva

रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती

अंतरिक्ष में रॉकेट कहां चला जाता है

जबकि अंतरिक्ष यान धरती पर सफलतापूर्वक लौटता है, चलिए जानते हैं आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में

Credit: canva

कई टुकड़ों में हो जाता है रॉकेट

जो रॉकेट अंतरिक्ष में जाता है, मंजिल तक पहुंचते पहुंचते उसका बहुत छोटा सा हिस्सा ही बचता है।

Credit: canva

रॉकेट की डिजाइन

ऐसा इसलिए क्योंकि रॉकेट को डिजाइन ही ऐसे किया जाता है कि एक निर्धारित दूरी के बाद रॉकेट के वे भाग अलग होने लगते हैं जिनका काम हो जाता है।

Credit: canva

कई चरणों में होता है सेपरेशन

रॉकेट से उसके भाग अलग होने की प्रक्रिया कई चरणों में होती है।

Credit: canva

स्पेस का कचरा बन जाता है रॉकेट

सबसे आखिर में रॉकेट से सैटेलाइट या अंतरिक्ष यान अलग हो जाता है, ऐसे में बचा हुआ रॉकेट Space का कचरा बन जाता है।

Credit: canva

जल कर नष्ट हो जाता है रॉकेट

लेकिन जब यह धरती की ओर लौटता है तो पृथ्वी के वायुमंडल में गिरते वक्त यह जल कर नष्ट हो जाता है।

Credit: canva

पृथ्वी पर नहीं लौटता रॉकेट

इस तरह से रॉकेट कभी भी पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Deep Space में चीन ने क्यों भेजा रहस्यमयी स्पेसक्रॉफ्ट?

ऐसी और स्टोरीज देखें