Jul 15, 2024

आसमान में अंतरिक्ष यात्री कहां जाते हैं बाथरूम?

Anurag Gupta

धरती पर तो आ कहीं पर भी बाथरूम जा सकते हैं, लेकिन अंतरिक्ष का क्या?

Credit: iStock

जमीन पर तो गुरुत्वाकर्षण मल-मूत्र को नीचे खींच लेता है, लेकिन आसमान में नजारा उलटा है।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में नाच रही आकाशगंगाएं

अंतरिक्ष के लिए बना खास शौचालय?

शौचालय की समस्या को देखते हुए 2000 में एक खास शौचालय बनाया गया था।

Credit: iStock

अंतरिक्ष का यह खास शौचालय पुरुषों के लिए था, लेकिन फिर इसे अत्याधुनिक किया गया।

Credit: iStock

महिला इस शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पाती थी, उन्हें काफी कठिनाई होती थी।

Credit: iStock

अत्याधुनिक शौचालय

अंतरिक्ष की जरूरतों को समझते हुए 2018 में नया शौचालय बनाया गया।

Credit: iStock

यह शौचालय नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद है।

Credit: iStock

कितना हुआ खर्चा

नए डिजाइन के वैक्यूम शौचालय को बनाने में 23 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में जाने का कितना खर्चा आता है?