क्या है नासा का हबल टेलीस्कोप, जो अंतरिक्ष के राज को कर लेता है कैद

Shishupal Kumar

May 29, 2024

हबल स्कोप एक दूरबीन है

हबल स्कोप एक दूरबीन है, जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है कि ये सूर्य से लेकर चांद तक पर नजर रखता है

Credit: canva

1990 में लॉन्च

नासा ने 1990 में हबल स्कोप को अंतरिक्ष में स्थापित किया था

Credit: canva

ग्रेट ऑब्ज़र्वेटरीज़ प्रोग्राम

यह नासा के ग्रेट ऑब्ज़र्वेटरीज़ प्रोग्राम का एक हिस्सा है

Credit: canva

चार अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला

जिसमें चार अंतरिक्ष-आधारित वेधशालाओं का एक समूह है

Credit: canva

ब्रह्मांड पर नज़र

प्रत्येक वेधशाला एक अलग तरह के प्रकाश में ब्रह्मांड पर नज़र रखती है

Credit: canva

हबल स्कोप कितना बड़ा

यह टेलीस्कोप आकार में एक स्कूल बस (13.3 मीटर) से बड़ा है और इसमें 7.9 फीट का दर्पण है

Credit: canva

अंतरिक्ष की घटनाओं पर नजर

यह काफी दूरी पर स्थित सितारों, आकाशगंगाओं और ग्रहों पर नजर रखता है, वहां होने वाली घटनाओं को कैद करता है

Credit: canva

हबल स्पेस टेलीस्कोप की खोज

हबल स्पेस टेलीस्कोप ने ही पता लगाया था कि ब्रह्मांड का विस्तार तेज़ी से हो रहा है

Credit: canva

खोले कई महत्वपूर्ण राज

इसने कई तारे, आकाशगंगा, धूमकेतु को खोजा है, दो आकाशगंगाओं के टकराव को कैद किया है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य वास्तव में किस रंग का है?

ऐसी और स्टोरीज देखें