Aug 22, 2024
ब्लैक होल ऐसा दैत्य है, जिसके सामने फिजिक्स के नियम भी काम नहीं आते हैं और वैज्ञानिक अपना सिर पीटने लगते हैं।
Credit: iStock/Canva
ब्लैक होल के भीतर गुरुत्वाकर्षण और घना काला अंधेरा है। रोशनी भी उसके भीतर गायब हो जाती है।
Credit: iStock/Canva
ब्लैक होल के भीतर एक सीमा के बाद कुछ भी नजर नहीं आता है। रोशनी को तो भूल ही जाओ आप।
Credit: iStock/Canva
ब्लैक होल को ब्रह्यांड का दैत्य कहना गलत नहीं होगा। वह सूर्य तक को निगलने की क्षमता रखता है।
Credit: iStock/Canva
ब्लैक होल को समझने की कोशिशों में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। एक रिसर्च में कहा गया था कि अगर ब्लैक होल के पास कैमरे को भेजा जाए तो वह उसे तीव्र गति से खींचेगा और 12 सेकंड के भीतर वह तबाह हो जाएगा।
Credit: iStock/Canva
वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में सबसे बड़े तारकीय ब्लैक होल को खोजा था, जिसका द्रव्यमान सूर्य से 33 गुना ज्यादा है।
Credit: iStock/Canva
किसी तारे के गुरुत्वाकर्षण खोने की वजह से बने इस तारकीय ब्लैक होल का नाम Gaia BH3 है।
Credit: iStock/Canva
Gaia BH3 की पृथ्वी से दूरी महज दो हजार प्रकाश वर्ष है और वह एक्विला तारामंडल में मौजूद है।
Credit: iStock/Canva
Thanks For Reading!
Find out More