क्या होता है अर्थिंग, घर की बिजली में क्यों होता है इस्तेमाल

Aditya Singh

Jul 8, 2024

अर्थिंग वायर

हाउस वायरिंग मे फेज और न्यूट्रल के साथ अर्थिंग वायर का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

क्या होता है अर्थिंग वायर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्थिंग क्या होता है और घर की बिजली में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

Credit: Istock

जान लीजिए

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि अर्थिंग क्या होता है तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Istock

सेफ्टी के लिए

सबसे पहले आपको बता दें कि अर्थिंग का इस्तेमाल केवल सेफ्टी के लिए किया जाता है।

Credit: Istock

अर्थिंग वायर का कलर

अर्थिंग वायर हमेशा ग्रीन कलर का होता है।

Credit: Istock

प्लक शॉकेट में ऊपर

इसे किसी भी प्लक शॉकेट में सबसे ऊपर दिया जाता है।

Credit: Istock

सबसे मोटा और सबसे बड़ा

यह सबसे मोटा और सबसे बड़ा वायर होता है।

Credit: Istock

समझिए अर्थिंग वायर का क्यों किया जाता है इस्तेमाल

उदाहरण के तौर पर आप एक इलेक्ट्रिक डिवाइस ले लीजिए। इसमें अगर गलती से फेज और न्यूट्रल वायर के बीच कटा हो तो फेज डिवाइस पर भी टच कर सकता है। इससे डिवाइस में करंट आ जाएगा।

Credit: Istock

ये है कारण

यही कारण है कि घर की बिजली में अर्थिंग का इस्तेमाल किया जाता है। जहां से सप्लाई जा रही होती है वहां से एक तार को निकालकर जमीन के अंदर भेज दिया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1 सेकंड में प्रकाश की गति कितनी होती है, चौंका देगा फैक्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें