Sep 25, 2024

मिल्की-वे के अंतिम छोर में क्या है?

Anurag Gupta

मिल्की-वे की संरचना

मिल्की-वे एक स्पाइरल आकाशगंगा है और रात के समय आसमान में देखने पर प्रकाश की एक दूधिया पट्टी सी दिखाई देती है। इसी वजह से हमारी आकाशगंगा का नाम मिल्की-वे पड़ा।

Credit: iStock

मिल्की-वे का व्यास?

मिल्की-वे के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग एक लाख प्रकाश वर्ष है, जो मिल्की-वे का आकार या व्यास है।

Credit: iStock

पृथ्वी की ओर एस्टेरॉयड आ रहे

मिल्की-वे का किनारा

कुछ वक्त पहले वैज्ञानिकों ने मिल्की-वे के अंतिम छोर में 208 रहस्यमयी सितारों की खोज की थी। ऐसा माना जाता है कि ये सितारे कभी दूसरी आकाशगंगाओं के रहे होंगे, जो बाद में मिल्की-वे से मिल गए।

Credit: iStock

मिल्की-वे का अंतिम छोर

मिल्की-वे का अंतिम छोर या यूं कहें मिल्की-वे के किनारे पर जब रहस्यमयी तारे खोजे गए थे तो वहां पर अत्यधिक मात्रा में डार्क मैटर की मौजूदगी का पता चला था।

Credit: iStock

डार्क मैटर क्या है?

डार्क मैटर एक रहस्यमयी अंधेरा है, जिसे न तो देखा जा सकता है और न ही उसमें जाया जा सकता है। गुरुत्वाकर्षण की बदौलत उसके बारे में पता चलता है।

Credit: iStock

स्पाइरल गैलेक्सी

ऐसा माना जाता है कि डार्क मैटर की वजह से हमारी घरेलू आकाशगंगा की संरचना एक डिस्क रूपी है यानी स्पाइरल है, क्योंकि डार्क मैटर के गुरुत्वाकर्षण की वजह से असंख्य सितारे और खगोलीय पिंड इत्यादि साथ आए हैं और गैलेक्सी बनी।

Credit: iStock

सुपरमैसिव ब्लैक होल

मिल्की-वे के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है, जिसे सैजिटेरियस A* के नाम से जाना जाता है, जो हमारे सूर्य से 4.3 मिलियन गुना बड़ा है।

Credit: iStock

असंख्य तारें

आकाशगंगा में मौजूद तारों को गिनना लगभग असंभव है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, हमारी गैलेक्सी में लगभग 100 अरब से 400 अरब तारे हैं। जिनमें से एक हमारा सूर्य भी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में भी बच्चे पैदा कर सकता है धरती का ये जीव; नहीं पता होगा नाम