Jun 27, 2024
बड़ी कामयाबी! सैटेलाइट लॉन्च के बाद अपनी जगह पर लौटे रॉकेट
Anurag Guptaएलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' के सैटेलाइट लॉन्च का वीडियो खूब वाहवाही बटोर रहा है।
स्पेसएक्स ने GOES-U नामक सैटेलाइट को लॉन्च किया।
शनि ग्रह की रोचक बातेंयह सैटेलाइट पृथ्वी और उसके मौसम से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराएगा।
सैटेलाइट लॉन्च के बाद 8 मिनट बाद पृथ्वी पर वापस लौट आए रॉकेट।
सैटेलाइट को निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचाकर लिफ्टर के दोनों साइड बूस्टर वापस आ गए।
दोनों साइड बूस्टर केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन पर लैंड हुए।
एलन मस्क ने खुद रॉकेट की वापसी का वीडियो शेयर किया है।
इस तरह की कोशिशों से लॉन्चिंग कॉस्ट में कमी आएगी।
Thanks For Reading!
Next: मंगल ग्रह पर 1 दिन कितने घंटे का होता है?
Find out More