Jun 15, 2024
फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (PRL) के विज्ञानिकों ने हाल ही में मंगल ग्रह में तीन क्रेटर की खोज की।
Credit: -PRL-Ahmedabad
इस माह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने क्रेटर के नामकरण को मंजूरी दी।
Credit: -PRL-Ahmedabad
मंगल ग्रह की सतह पर मिले क्रेटर को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर नाम दिया गया है।
Credit: -PRL-Ahmedabad
मंगल ग्रह पर मिले मुरसान और हिलसा क्रेटर को UP और बिहार के स्थानों के नाम दिए गए।
Credit: -PRL-Ahmedabad
लाल क्रेटर लगभग 65 मीटर चौड़ा क्रेटर है। इस क्रेटर का केंद्र 20.98 डिग्री और 209.34 डिग्री है।
Credit: -PRL-Ahmedabad
लाल क्रेटर का नाम पीआरएल के पूर्व निदेशक प्रो. देवेंद्र लाल के नाम पर रखा गया है।
Credit: -PRL-Ahmedabad
मुरसान क्रेटर लगभग 10 किमी चौड़ा है और लाल क्रेटर के पूर्वी हिस्से पर बना हुआ है।
Credit: -PRL-Ahmedabad
हिलसा क्रेटर लगभग 10 किमी चौड़ा क्रेटर है और यह लाल क्रेटर के पश्चिमी हिस्से पर बना हुआ है।
Credit: -PRL-Ahmedabad
Thanks For Reading!
Find out More