Jul 10, 2024
वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने बहुत अनोखा ग्रह खोज निकाला है, जिसे 'गर्म गुरु' कहा जा रहा है।
Credit: iStock
वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोर की मदद से इस अनोखे ग्रह की खोज की है।
Credit: iStock
इस ग्रह में आक्रामक हवा और तापमान बहुत ज्यादा है। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां पर जीवन की कोई संभावना नहीं है।
Credit: iStock
'गर्म गुरू' में कांच की बारिश होती है और यहां के वायुमंडल में अजीब सी सड़े अंडे जैसी बदबू है।
Credit: iStock
इस अनोखे ग्रह में तापमान बहुत ज्यादा है और बेहद तीव्र हवा चलती है। जिसकी रफ्तार लगभग 8046 किमी प्रति घंटा है।
Credit: iStock
'गर्म गुरू' जिसका वैज्ञानिक नाम HD 189733 b है और यह एक बाह्यग्रह है, जो पृथ्वी से 64 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
Credit: iStock
बाह्यग्रह से तात्पर्य ऐसे ग्रह से है, जो मुख्यत: गैसों से बने होते हैं और जिनमें हाइट्रोजन और हीलियम की मात्रा ज्यादा होती है।
Credit: iStock
इस ग्रह में हाइड्रोजन और हाइड्रोजन सल्फाइड ज्यादा मात्रा में मौजूद है। इसी वजह से यहां के वातावरण में अजीब की गंध रहती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More