Aug 13, 2024

आज आसमान में होगी सितारों की बारिश, यहां देखें नजारा

Anurag Gupta

क्या है खास

आसमान में टूटते तारों की बौछार दिखाई देगी। आज यह अपने चरम पर होगी।

Credit: iStock

अद्भुत होगा नजारा

टूटते तारों का नजारा बेहद अद्भुत होगा। अंतरिक्ष प्रेमी तो आज इस नजारे को बिल्कुल भी मिस न करें।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में डबल धमाका!

माना जाता है कि एक घंटे में 50 से 100 पर्सियड्स मीटियर शावर दिखाई देंगे।

Credit: iStock

कब होती है यह घटना?

जुलाई के अंत से लेकर अगस्त तक पर्सियड्स मीटियर शावर की घटना होती है।

Credit: iStock

हालांकि, आज यानी 13 अगस्त को मीटियर शावर अपने पीक पर होगा।

Credit: iStock

कहां दिखेगा नजारा

उत्तरी गोलार्ध में सबसे शानदार नजारा होता है। मीटियर शावर देखने के लिए आपको बस पर्शियन तारामंडल की ओर देखना है।

Credit: iStock

क्या नंगी आंखों से देख सकेंगे नजारा?

जी, हां। बस एक ऐसी जगह तलाशिये, जहां से आसमान साफ दिखाई दे रहा हो।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष के ऐसे रहस्य, जिनके बारे में जानकर दंग रह जाएंगे